Indian Reilways : रेल यात्रियों के लिए जरुरी खबर , दिसंबर से सारी ट्रेने रद्द रहेंगी , यहाँ देखिए पूरी लिस्ट

 

New Delhi : ठण्ड ने दस्तक दें की इसके साथ -साथ 
कोहरे ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है भारतीय रेलवे ने ठण्ड और कोहरे को देखते हुये 1 दिसंबर से कई ट्रेनो का परिचालक पर रोक लगाने का फैसला किया  है /
इनमे जनता एक्सप्रेस के साथ -साथ कई ट्रेने शमिल है वहीं यूपी से होकर गुजरने वाली करीब 15 ट्रेनों के समय में फेर बदल  किया गया /इसके साथ त्योहारी सीजन में शुरू हुये कई ट्रेने भी1 दिसम्बर  से बंद  जायँगी /
आपको बता दें कि त्योहारी सीजन में रेलवे ने करीब 668 स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया था। इनमें से ज्यादातर ट्रेनें दिवाली और छठ पूजा के मौके पर चलाया गया था। पश्चिमी रेलवे के मुताबिक जिन स्पेशल ट्रेनों की सेवाएं रद्द की जा रही हैं, वे महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और गुजरात तक चल रही हैं। जबकि, जिस ट्रेन के फेरे यात्रियों की डिमांड पर और बढ़ाना तय हुआ है, वह बिहार जाने वाली ट्रेन है।
इन ट्रेनों के परिचालन पर रोक
– ट्रेन नंबर 05068: बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल 3 दिसंबर, 2021 से 25 फरवरी, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को रद्द करने का फैसला रेलवे की ओर से किया गया है। 
– ट्रेन नंबर 05067: गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक विशेष 1 दिसंबर, 2021 से 23 फरवरी, 2022 तक प्रत्येक बुधवार को रद्द करने का फैसला रेलवे की ओर से किया गया है। 
– ट्रेन नंबर 09403: अहमदाबाद से सुल्तानपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को 7 दिसंबर, 2021 से 22 फरवरी, 2022 तक रद्द करने का फैसला रेलवे की ओर से किया गया है। 
-ट्रेन नंबर 09404: सुल्तानपुर से अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक बुधवार को 8 दिसंबर 2021 से 23 फरवरी 2022 तक रद्द करने का फैसला रेलवे की ओर से किया गया है। 
-ट्रेन नंबर 09407: अहमदाबाद से वाराणसी साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को 2 दिसंबर 2021 से 24 फरवरी 2022 तक रद्द करने का फैसला रेलवे की ओर से किया गया है। 
-ट्रेन नंबर 09408: वाराणसी से अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 4 दिसंबर, 2021 से 26 फरवरी, 2022 तक रद्द करने का फैसला रेलवे की ओर से किया गया है। 
ट्रेन नंबर-09017: बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार स्पेशल (प्रत्येक बुधवार) को चलने वाली ये स्पेशल ट्रेन 1 दिसंबर, 2021 से 23 फरवरी,2022 तक रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर-09018: हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस (प्रत्येक गुरुवार) को चलने वाली ये स्पेशल ट्रेन 2 दिसंबर, 2021 से 24 फरवरी,2022 तक रद्द रहेगी।
 
24 फरवरी तक ये ट्रेनें भी रहेंगी कैंसिल
ट्रेन नंबर- 09111: वलसाड-हरिद्वार (प्रत्येक मंगलवार) को चलने वाली ये स्पेशल ट्रेन 7 दिसंबर, 2021 से 23 फरवरी,2022 तक रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर- 09112: हरिद्वार-वलसाड (प्रत्येक बुधवार) को चलने वाली ये स्पेशल ट्रेन 8 दिसंबर, 2021 से 23 फरवरी, 2022 तक रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर- 04309: उज्जैन-देहरादून (प्रत्येक बुधवार और गुरुवार) को चलने वाली ये स्पेशल ट्रेन 2 दिसंबर, 2021 से 24 फरवरी, 2022 तक रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर- 04310: देहरादून-उज्जैन (प्रत्येक गुरुवार और बुधवार) को चलने वाली ये स्पेशल ट्रेन 1 दिसंबर, 2021 से 23 फरवरी, 2022 तक रद्द रहेगी। 
आपको बता दें कि उत्तर और मध्य भारत में सर्दियों की शुरुआत होने के साथ ही भारतीय रेल सतर्क हो गई है। कोहरे के मौसम में होने वाले रेल हादसों पर रोक लगाने के लिए भारतीय रेल सभी जरूरी कदम उठा रही है। इसी सिलसिले में कई ट्रेनों को रद्द की गई है। गौरतलब है कि भारतीय हर साल कई ट्रेनों को रद्द कर देती है ताकि कोहरे की वजह से होने वाले रेल हादसों को रोका जा सके।

THE HOPE CLASSES के खिलाड़ियों का कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन*

*THE HOPE CLASSES के खिलाड़ियों का कबड्डी प्रतियोगिता में  शानदार प्रदर्शन* 
 *सांसद खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता में* *सदर महराजगंज की टीम विजेता रही* जिसमे अलग अलग टीम में सर्वप्रथम कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसके तत्पश्चात सदर विधानसभा की टीम बनाई जिसमें अलग अलग टीमों से खिलाड़ियों का चयन किया था जिसमें *THE HOPE CLASSES से 5 खिलाड़ी चयनित हुए थे।* 
इसी प्रकार से *5 विधान सभा* की टीम बनाई गई जिसका *फाइनल मैच 21- 11- 2021 को सम्पन्न हुआ  जिसमें सदर* विधानसभा की टीम के दमदार प्रदर्शन से टीम जीत गई।
 *मंडल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी प्रतियोगिता में THE HOPE CLASSES की महक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।* 
 *THE HOPE CLASSES के विद्यार्थी पढ़ाई और खेल दिनों  में शानदार प्रदर्शन करते हुए।* 
 *ONE DAY TWO ACHIVEMENS BY HOPIANS❤️*

डा० राम यतन समाज कल्याण शिक्षण संस्थान पचरुखियाँ तिवारी में बड़े धूम धाम से मनाया गया बाल दिवस

डा० राम यतन समाज कल्याण शिक्षण संस्थान पचरुखियाँ तिवारी में बड़े धूम धाम से मनाया गया बाल दिवस
बाल दिवस के अवसर पर डा० राम यतन समाज कल्याण शिक्षण संस्थान पचरुखियाँ तिवारी महराजगंज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक सुनील मणि त्रिपाठी जी एवं प्रधानाचार्य ई० सच्चिदानन्द जायसवाल जी के द्वारा सरस्वती माता एवं पण्डित जवाहरलाल नेहरु जी चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण करके किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों नें विभिन्न प्रतियोगिताओं मे भाग लिया जिसमें रंगोली प्रतियोगिता, विज्ञान प्रदर्शनी, दौड़ एवं अन्य खेल रहे।
इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को आये हुये अतिथियों, अभिभावकों एवं अध्यापकों के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार सुशील शुक्ल, राष्ट्रीय सहारा के वरिष्ठ पत्रकार चन्दन मद्धेशिया , हिंद अभिमान टाइम्स के वरिष्ठ पत्रकार नूर मोहम्मद ,अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार कृष्णमोहन जायसवाल, राष्ट्रीय बाल विज्ञान महराजगंज के रोहित गुप्ता,धर्मपुर की ग्राम प्रधान राजनंदिनी जायसवाल,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष श्यामदेउरवा शीत जायसवाल , विनय गुप्ता , महेश गुप्ता ,इंतेयाज , अध्यापकगण सिराजुल,सनाउल्लाह, इनामुल्लाह ,राहुल , प्रदीप , गंगेश , निवेदिता,आराधना,सुधा,मनोरमा,गीतांजलि आदि उपस्थित रहे।

Design a site like this with WordPress.com
Get started