घुघली विकास खंड की ग्राम पंचायत बरवा खुर्द में विश्वास प्रेरणा महिला संकुल स्तरीय संघ के तत्वावधान में आज आम सभा की बैठक हुई।
उ0प्र0 विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक चुनाव Up News 56
“महिमा दुर्गा माई के “माधव राय लेकर आ रहे हैं महत्त्वाकांक्षी
All-rounder actor Madhav Rai is seen in positive character these days with the role of hardcore villain. Sometimes playing the role of a hero and sometimes a villain, now he is going to be seen on screen as an ardent devotee of Maa Durga. Yes! Actor Madhav Rai is an artist at heart as well as a spiritual being. When he was offered the lead role in the film “Mahima Durga Mai Ke” based on his beloved goddess Durga Maa, he immediately said yes and eagerly waited for when the shooting would begin. Today the day has also come, when after the completion of the shooting of the film, the post production work of the film is also going to be completed. The film is expected to be among the audience in theaters soon. Actor Madhav Rai is playing the central role in this film. The heroine of the film is Richa Dixit. Madhav Rai and Richa Dixit’s on-screen chemistry is going to look quite different.
#RISHABH PANT #Cricketer Medical Report Up News 56
Rishabh Pant Injury Update, Medical Bulletin : भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की चोट से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है. देहरादून के मैक्स अस्पताल की ओर से उनके दिमाग और स्पाइनल कोर्ड की एमआरआई रिपोर्ट जारी की गई है. इसके अलावा मेडिकल बुलेटिन में भी उनकी चोट से जुड़ी जानकारी शेयर की गई है. शुक्रवार सुबह उत्तराखंड में रुड़की के पास भयानक कार एक्सीडेंट में पंत गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे.
MRI Report
पंत के ‘ब्रेन’ और ‘स्पाइनल कोर्ड’ यानी दिमाग और रीढ़ का एमआरआई स्कैन किया गया है. अस्पताल की ओर से इसकी रिपोर्ट जारी की गई है. फैंस के लिए हालांकि चिंता की बात नहीं है. पंत के दिमाग और रीढ़ की एमआरआई के नतीजे सामान्य हैं. हालांकि उन्होंने अपने चेहरे की चोट, घाव और खरोंचों को ठीक करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी कराई है.
Any Part
कार एक्सीडेंट में ऋषभ पंत को कई जगह चोटें आई हैं. दर्द और सूजन के कारण उनके टखने और घुटने का एमआरआई स्कैन कल यानी शनिवार तक के लिए टाल दिया गया है. देहरादून के मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें ‘घुटने के ऊपर स्प्लिंटेज (संदिग्ध दाहिने घुटने के लिगामेंट की चोट के लिए) और दाहिने टखने के लिगामेंट की चोट के लिए’ दिया है. अस्पताल द्वारा शुक्रवार शाम को मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया. इसमें कहा गया है कि पंत की हालत स्थिर है और वह पूरी तरह होश में हैं.
मेडिकल बुलेटिन जारी
अस्पताल की ओर जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि पंत के दाहिने हाथ और पैर पर कई खरोंच के निशान थे. माथे पर और आंख के पास घाव थे. इसके अलावा पीठ पर कई खरोंच के निशान भी थे. हादसा शुक्रवार तड़के हुआ, जब पंत कार से रुड़की में अपने घर मां से मिलने जा रहे थे. वह अपनी मां को सरप्राइज देना चाहते थे लेकिन इससे पहले ही रुड़की में हादसे का शिकार हो गए.
हादसे के बाद होश में थे पंत
बताया जा रहा है कि उनकी कार, जो दुर्घटना में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, सड़क पर डिवाइडर से टकरा गई. बाद में उसमें आग लग गई. पंत को शुरू में एक स्थानीय अस्पताल – सक्षम हॉस्पिटल मल्टीस्पेशियलिटी एंड ट्रॉमा सेंटर – ले जाया गया. इसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल ले जाने से पहले चोटों के लिए इलाज किया गया था. वह सुबह करीब छह बजे अस्पताल पहुंचे थे.Up New 56
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की माताश्री हीरा बा का निधन Up News 56
हमारे देश के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की माताश्री हीरा बा का निधन अत्यंत पीड़ाजनक समाचार है। व्यक्ति के जीवन में माँ का स्थान विशेष होता है।
किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार आजमगढ़ Up News 56
आजमगढ़ के थाना – रौनापार में किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार किया गया। थाना रौनापार क्षेत्र की एक महिला ने थाना स्थानीय पर शिकायत किया कि विपक्षी पप्पू पुत्र रामबली सा0 सिवान थाना रौनापार द्वारा वादीनी की पुत्री उम्र लगभग 15 वर्ष को बहला-फुसलाकर कही भगा ले गया है। इसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 397 / 22 धारा 363/366 भादवि बनाम पप्पू पुत्र रामबली सा0 सिवान थाना रौनापार के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। मुकदमा उपरोक्त मे बाद विवेचना धारा 376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट की बढोतरी किया गया । उ0नि0 मो0 आसिफ मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त को ग्राम सिवान कुढ़वा अभियुक्त पप्पू पुत्र रामबली सा0 सिवान थाना रौनापार उम्र 19 वर्ष को अभियुक्त के घर सिवान से गिरफ्तार किया गया।
युवती का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर शादी का फर्जी नोटरी बनवा परेशान करने वाला युवक गिरफ्तार Up News 56
थाना – अहरौला में युवती का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर परेशान करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। 23.12.2022 को वादिनी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि मुकेश कुमार पुत्र दूधनाथ ग्राम बरामदपुर थाना अहिरौला द्वारा वादिनी की बहन की फोटो को आपत्तिजनक तरीके से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया व मना करने पर जान से मारने की धमकी दी तथा फर्जी नोट बनवाकर नोटरी पर शादी कर लेने को लेकर परेशान किया जा रहा है। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 441/22 धारा 376/501/506 भादवि व 67 आईटी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना निरीक्षक अपराध महेन्द्र कुमार यादव थाना अहरौला द्वारा की जा रही थी। निरीक्षक अपराध महेन्द्र कुमार यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त को फूलवरिया बाजार तिराहे से गिरफ्तार किया गया।
Rocking Star Rahul
महंगाई की मार! आज से 700 रुपये तक महंगे हुए Reliance Jio के रिचार्ज प्लान्स, जानिए कौन से प्लान पर कितने रुपये बढ़े Up News 56
होम › गैजेट्स › महंगाई की मार! आज से 700 रुपये तक महंगे हुए Reliance Jio के रिचार्ज प्लान्स, जानिए कौन से प्लान पर कितने रुपये बढ़े
महंगाई की मार! आज से 700 रुपये तक महंगे हुए Reliance Jio के रिचार्ज प्लान्स, जानिए कौन से प्लान पर कितने रुपये तक हुआ
रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने रविवार को अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स को महंगा करने की घोषणा थी, ये प्लान आज यानी 1 दिसंबर से महंगे हो गए हैं। Jio के रिचार्ज प्लान 700 रुपये तक महंगे हुए हैं। जियो की वेबसाइट के मुताबिक, सबसे ज्यादा 700 रुपये की बढ़ोतरी कंपनी के 3,499 रुपये वाले प्लान में हुई है। यह प्लान अब 4,199 रुपये का हो गया है। बता दें कि इससे पहले एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) भी अपने प्रीपेड प्लान्स में 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर चुकी हैं। एयरटेल और Vi के अपडेटेड प्लान पिछले हफ्ते लाइव हो चुके हैं। आइए आपको बताते हैं कि आज से रिलायंस जियो का कौन सा प्लान कितने रुपये महंगा हो गया है…
Jio के ये प्लान्स हुए महंगे
रिलायंस जियो की रिलीज में जिक्र था कि जियो फोन (JioPhone) का 75 रुपये वाला प्लान 91 रुपये का हो गया है। यानी, यह प्लान 16 रुपये महंगा हो गया है। प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी, फ्री कॉलिंग, 3GB डेटा और 50SMS देने की बात थी। हालांकि, जियो की वेबसाइट के मुताबिक, 75 रुपये वाले प्लान को महंगा नहीं किया गया है। लेकिन, वैलिडिटी को घटाकर 23 दिन कर दिया गया है। साथ ही, प्लान के मिलने वाले डेटा को भी घटाकर 2.5GB कर दिया गया है। प्लान में हर दिन 100MB डेटा मिलेगा। इसके अलावा, 200 MB डेटा और दिया जाएगा।
150 रुपये तक महंगे हुए जियो फोन के प्लान
जियो फोन के दूसरे प्लान्स को भी महंगा किया गया है। 125 रुपये का एक नया प्लान आया है, जिसमें 23 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है। प्लान के साथ 11.5GB डेटा दिया जा रहा है। प्लान में फ्री कॉल के साथ 300 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। वहीं, 125 रुपये वाला पुराना प्लान अब 152 रुपये में मिलेगा। यह प्लान 27 रुपये महंगा हो गया है। जबकि 155 रुपये वाला पुराना प्लान अब 186 रुपये में मिलेगा। यह प्लान 21 रुपये महंगा हो गया है। प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी, फ्री कॉल और हर दिन 1GB डेटा दिया जाता है। प्लान में हर दिन 100 एसएमएस भेजने की सुविधा मिलती है। जियो फोन का 185 रुपये वाला पुराना प्लान अब 222 रुपये में मिलेगा। यानी, यह प्लान पहले के मुकाबले 37 रुपये महंगा हो गया है। जियो फोन का 11 महीने चलने वाला 749 रुपये वाला प्लान अब 899 रुपये में मिलेगा। यानी, यह प्लान 150 रुपये महंगा हो गया है।
ये भी पढ़ें:- सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान: कीमतें बढ़ने के बाद ये हैं Jio, Airtel, Vi के 200 रुपये से कम में आने वाले धांसू Plans
जियो के वैल्यू प्लान हुए 260 रुपये तक महंगे
वैल्यू कैटेगरी में रिलायंस जियो के पास 3 प्लान हैं। यह तीनों प्लान महंगे हो गए हैं। 28 दिन चलने वाला 129 रुपये वाला प्लान अब 155 रुपये का हो गया है। यानी, यह प्लान 26 रुपये महंगा हो गया है। वहीं 84 दिन चलने वाला 329 रुपये वाला प्लान अब 395 रुपये का हो गया है। जबकि 336 दिन चलने वाला 1,299 रुपये का पुराना प्लान अब 1,559 रुपये का हो गया है। यह प्लान 260 रुपये महंगा हो गया है।
जियो के हर दिन 1GB डेटा देने वाले प्लान
रिलायंस जियो (Reliance Jio) हर दिन 1GB डेटा देने वाला एक नया प्लान लाई है। यह 149 रुपये का प्लान है। इस प्लान की वैलिडिटी 20 दिन की है। वहीं, 149 रुपये वाला पुराना प्लान अब 179 रुपये का हो गया है। यानी, यह प्लान 30 रुपये महंगा हो गया है। प्लान में 24 दिन की वैलिडिटी मिलती है।
जियो के डेली 1.5GB डेटा देने वाले प्लान हुए इतने महंगे
हर दिन 1.5GB डेटा देने वाला जियो का सबसे सस्ता प्लान 98 रुपये का था। जियो की वेबसाइट के मुताबिक, अब यह प्लान 119 रुपये का हो गया है। यानी, यह प्लान 21 रुपये महंगा हो गया है। वहीं, 199 रुपये वाला प्लान 23 दिन की वैलिडिटी के साथ आया है। जबकि 28 दिन की वैलिडिटी देने वाला 199 रुपये वाला प्लान अब 239 रुपये का हो गया है। यानी, यह प्लान 40 रुपये महंगा हो गया है। वहीं, 399 रुपये वाला पुराना प्लान अब 479 रुपये का हो गया है। 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला यह प्लान 80 रुपये महंगा हो गया है। वहीं, 555 रुपये कीमत वाला प्लान अब 666 रुपये का हो गया है। इस प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है।
हर दिन 2GB डेटा देने वाले प्लान 480 रुपये तक महंगे
रिलायंस जियो के डेली 2GB डेटा देने वाले प्लान 480 रुपये तक महंगे हो गए हैं। 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला 2,399 रुपये वाला प्लान अब 2879 रुपये का हो गया है। वहीं, 84 दिन चलने वाला 555 रुपये वाला प्लान अब 719 रुपये का मिलेगा। यह प्लान 164 रुपये महंगा हो गया है। जियो का 444 रुपये वाला प्लान अब 533 रुपये का हो गया है। वहीं, 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला 249 रुपये वाला प्लान अब 299 रुपये का हो गया है। यह प्लान 50 रुपये महंगा हुआ है। इसके अलावा, जियो की वेबसाइट में एक नया प्लान भी दिख रहा है। यह प्लान 249 रुपये का है। इस प्लान की वैलिडिटी 23 दिन रखी गई है। इन सारे प्लान्स में हर दिन 2GB डेटा, फ्री कॉलिंग, डेली 100 SMS और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
हर दिन 3GB डेटा वाले प्लान 700 रुपये तक महंगे
रिलायंस जियो के डेली 3GB डेटा देने वाले रिचार्ज प्लान 700 रुपये तक महंगे हो गए हैं। जियो के वेबसाइट के मुताबिक, 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला 3,499 रुपये वाला प्लान अब 4,199 रुपये का हो गया है। वहीं, 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला 999 रुपये वाला प्लान अब 1,199 रुपये का हो गया है। यानी, यह प्लान 200 रुपये महंगा हो गया है। 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला 401 रुपये वाला प्लान अब 601 रुपये का हो गया है। वहीं, 28 दिन की वैलिडिटी वाला एक दूसरा प्लान अब 419 रुपये का हो गया है। यह प्लान पहले 349 रुपये का था