आजमगढ़ के थाना – रौनापार में किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार किया गया। थाना रौनापार क्षेत्र की एक महिला ने थाना स्थानीय पर शिकायत किया कि विपक्षी पप्पू पुत्र रामबली सा0 सिवान थाना रौनापार द्वारा वादीनी की पुत्री उम्र लगभग 15 वर्ष को बहला-फुसलाकर कही भगा ले गया है। इसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 397 / 22 धारा 363/366 भादवि बनाम पप्पू पुत्र रामबली सा0 सिवान थाना रौनापार के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। मुकदमा उपरोक्त मे बाद विवेचना धारा 376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट की बढोतरी किया गया । उ0नि0 मो0 आसिफ मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त को ग्राम सिवान कुढ़वा अभियुक्त पप्पू पुत्र रामबली सा0 सिवान थाना रौनापार उम्र 19 वर्ष को अभियुक्त के घर सिवान से गिरफ्तार किया गया।