युवती का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर शादी का फर्जी नोटरी बनवा परेशान करने वाला युवक गिरफ्तार Up News 56

थाना – अहरौला में युवती का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर परेशान करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। 23.12.2022 को वादिनी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि मुकेश कुमार पुत्र दूधनाथ ग्राम बरामदपुर थाना अहिरौला द्वारा वादिनी की बहन की फोटो को आपत्तिजनक तरीके से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया व मना करने पर जान से मारने की धमकी दी तथा फर्जी नोट बनवाकर नोटरी पर शादी कर लेने को लेकर परेशान किया जा रहा है। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 441/22 धारा 376/501/506 भादवि व 67 आईटी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना निरीक्षक अपराध महेन्द्र कुमार यादव थाना अहरौला द्वारा की जा रही थी। निरीक्षक अपराध महेन्द्र कुमार यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त को फूलवरिया बाजार तिराहे से गिरफ्तार किया गया।

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started